Bhagalpur Crime:ड्रग्स बेचने से मना करने पर पूर्व वार्ड पार्षद पर ताबड़तोड़ फायरिंग,बदला लेने के लिए बदमाशों ने चलाई गोलियां,बाल-बाल बचे

Bhagalpur Crime: नशे का सामान बेचने से मना करने पर पूर्व पार्षद पर बदमाशों ने फायरिंग की है। ....

Bhagalpur Crime:ड्रग्स बेचने से मना करने पर पूर्व वार्ड पार्षद पर ताबड़तोड़ फायरिंग,बदला लेने के लिए बदमाशों ने चलाई गोलियां,बाल-बाल बचे
पूर्व वार्ड पार्षद पर ताबड़तोड़ फायरिंग- फोटो : social Media

Bhagalpur Crime: भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पानी टंकी के सामने अपराधियों ने वार्ड 45 के पूर्व पार्षद सदानंद मोदी पर गोली चलाई, लेकिन वे सुरक्षित बच गए।गोलीबारी की घटना से पानी टंकी के पास अफरा-तफरी मच गई, और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी टू राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए हैं।

पूर्व पार्षद सदानंद मोदी ने बताया कि पानी टंकी चौक पर शाम को नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है, जिसका वे लगातार विरोध कर रहे हैं। पूर्व पार्षद ने मोहल्ले में अपराधियों को मादक पदार्थों की बिक्री से रोकने का प्रयास किया। स्थानीय निवासियों के एकत्र होने पर अपराधी हथियारों के साथ मौके से भाग निकले। घटनास्थल पर स्थापित सरकारी सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पूर्व वार्ड पार्षद ने मोहल्ले में बिकने वाले मादक पदार्थों और अन्य नशीले सामानों का लगातार विरोध किया। इस कारण कुछ कथित ड्रग्स तस्करों ने उनके ऊपर गोली चलाई। स्थानीय लोगों ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वे ऐसे ड्रग्स तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

सदानंद मोदी ने पुलिस से अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच चल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Editor's Picks