Bhojpur Crime: अपहरण के तीन घंटे बाद अपहरणकर्ता गिरफ्तार, चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

Bhojpur Crime: मोनू राय का अपहरण अपराधियों द्वारा किया गया था। नगर थाना की पुलिस ने तीन घंटे के भीतर अपहृत व्यक्ति का पता लगाते हुए उसे सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया।

न्यूज डेस्क |
Edited By : Hiresh Kumar |
Mar 22 2025 8:34 AM
Bhojpur kidnapping
: अपहरण के तीन घंटे बाद अपहरणकर्ता गिरफ्तार- फोटो : Reporter

Bhojpur Crime: भोजपुर जिले के आर नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मोनू राय नाम के एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए, घटना के तीन घंटे के भीतर न केवल उन्हें सुरक्षित बरामद किया, बल्कि अपहरण में शामिल चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, मोनू राय का उनके मझौआ स्थित घर से अपहरण किया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया और तीन घंटे के भीतर उन्हें ढूंढ निकाला।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुनील कुमार (पिता शिवजी गुप्ता, चंदा जिला), सोनू पांडे (पिता रविंद्र पांडे, मौला बाग, थाना नवादा, आरा), करण कुमार (पिता उमेश कुमार, मौला बाग, थाना आरा, नवादा), और धीरज कुमार (पिता ओमप्रकाश पंडित, पड़ी गैस एजेंसी, थाना आरा, नवादा) के रूप में हुई है।

भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राज ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने अपहरण के तीन घंटे के भीतर मोनू राय को सुरक्षित बरामद कर लिया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रिपोर्टृ आशीष कुमार 



Editor's Picks