patna crime - पटना के नाले में मिला युवक का शव, एक दिन से था लापता, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप

patna crime - एक दिन से लापता चल रहे युवक का शव आज नाले में पड़ा हुआ मिला। परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच जुटी है।

न्यूज डेस्क |
Edited By : Anubh Suman |
Mar 21 2025 9:23 PM
patna crime - पटना के नाले में मिला युवक का शव, एक दिन से था लापता, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप

बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के  बजरंग पुरी नाले से शुक्रवार  कि शाम एक युवक का शव पटना पुलिस ने बरामद किया है। पटना सिटी के  सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने बताया कि नाले से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान भोलू कुमार 22 पटना सिटी के  पश्चिम दरवाजा का रहने बाले  रूप में हुआ है। 

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि युवक डूबने से मौत हुई है या फिर उसकी हत्या की गई है। भोलू कि मां मंजू देवी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 2:00 बजे कुछ दोस्तों के द्वारा भोलू कुमार को घर से बुलाकर ले जाया गया था। कल से वह लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार की शाम बजरंग पुरी नाले से भोलू का शव बरामद किया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि भोलू कुमार के दोस्तों के द्वारा ही भोलू कुमार को नाले में डूबा कर उसकी हत्या कर दी गई है

report - rajnish

Editor's Picks