BIHAR CRIME – शादी के डेढ़ महीने बाद नवविवाहिता की हत्या, दहेज में सोने की चेन की कर रहे थे डिमांड
BIHAR CRIME - दहेज में सोने की चेन नहीं मिलने पर शादी के डेढ़ महीने बाद ही सास ने बहू की हत्या कर दी। शुक्रवार को बेटी की मौत की खबर सुन पहुंचे मायकेवालों ने दहेज हत्या की बात कही है।
ARRAH - शादी को डेढ़ महीने समय भी नहीं गुजरा, ससुरालवालों ने सोने की चेन की लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। शुक्रवार की रात नवविवाहिता का शव पंखे से लटकता हुआ मिला है। मृतका की पहचान गोठहुला गांव निवासी रामू चौधरी की पत्नी सीमा देवी (19) के रूप में की गई है।
9 दिसंबर को हुई थी शादी
घटना भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की की है। मृतक की मां लखपति देवी ने बताया कि बेटी की शादी 9 दिसंबर 2024 को बखोरापुर मंदिर में गोठहुला गांव निवासी उमा शंकर चौधरी के बेटे रामू चौधरी से की थी। दहेज में 3 लाख रुपए नकद समेत बर्तन और फर्नीचर का सामान दिया था। शादी के कुछ दिन बाद से ही बेटी की सास जीरा देवी सोने के चेन का डिमांड करने लगी।
बेटे को किया बहू से दूर
बताया गया कि सास ने शादी के कुछ दिन बाद ही अपने बेटे को डांट-फटकार कर काम करने के लिए राजकोट भेज दिया था। घर में मेरी बेटी और उसकी सास रहती थी। सास अक्सर मेरी बेटी को ताना मारती थी कि तुम्हारे मां-बाप ने दिया ही किया है। अगर सोने का चेन नहीं मिला तो तुम्हें जीने नहीं दूंगी। चेहरे पर पेट्रोल छिड़ककर जान से मार दूंगी।
मकर संक्रांति के दिन बेटी से आखिरी मुलाकात
मृतका की मां ने बताया कि शादी के समय अपनी बेटी को एक फोन भी दी थी लेकिन उसकी सास ने उससे छीन लिया था। उससे बात नहीं हो पाती थी। मकर सक्रांति (14 जनवरी) को बेटी से मिलने उसके ससुराल आई थी। उसके बाद उससे कोई बातचीत नहीं हुई। शुक्रवार की रात में ग्रामीणों ने सूचना दी कि बेटी की मौत हो गई है।
गले पर था अंगूठे का निशान
ह जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिजन ससुराल पहुंचे तो देखा कि नवविवाहिता मृत अवस्था में जमीन में पड़ी थी लोगों ने मृतक के शव को फंदे से उतारकर जमीन पर रख दिया था। उसके गले पर अंगूठे का निशान है। जिससे यह साफ है कि उसकी सास ने मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है। वहीं, पूरे घर में देखा तो उसकी सास कहीं भी नहीं दिखी वो मौके से फरार हो गई थी।
घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।