BIHAR CRIME - प्रेमी ने तीन साल तक किया यौन शोषण, 2 बार तुड़वाई शादी, अब हाथ थामने से किया इनकार, पुलिस ने भी नहीं की मदद

BIHAR CRIME - युवती को प्रेम जाल में फंसाकर तीन साल तक यौन शोषण किया। इस दौरान युवती की दो बार शादी भी तोड़वा दिया। जब शादी करने के लिए युवती ने दबाव दिया तो उससे मारपीट की। वहीं पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया।

BIHAR CRIME - प्रेमी ने तीन साल तक किया यौन शोषण, 2 बार तुड़वाई शादी, अब हाथ थामने से किया इनकार, पुलिस ने भी नहीं की मदद
प्रेमी ने तीन साल तक किया यौन शोषण- फोटो : RISHAV KUMAR, HAJIPUR

VAISHALI - बिहार के वैशाली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महुआ थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक एक युवती का यौन शोषण किया। आरोपी अफरोज ने न सिर्फ पीड़िता का शारीरिक शोषण किया, बल्कि उसकी दो शादियां भी तुड़वा दीं।

माता-पिता की मृत्यु के बाद नाना-नानी के साथ रह रही पीड़िता की पहली शादी उसकी नानी ने तय की थी। आरोपी ने शादी का वादा करके वह रिश्ता तुड़वा दिया और नजदीकी का फायदा उठाकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। नानी की मृत्यु के बाद उसने शादी से इनकार कर दिया। जब पीड़िता की दूसरी शादी तय हुई, तो वह रिश्ता भी तोड़ दिया।

महिला थाने ने गिरफ्तारी के बाद छोड़ा

पीड़िता ने 5 फरवरी को हाजीपुर महिला थाना और महुआ थाने में शिकायत की । महिला थाने की पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, लेकिन बाद में छोड़ दिया। उल्टे पीड़िता को ही दोषी ठहराया जा रहा है। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। वर्तमान में पीड़िता का इलाज चल रहा है और उसके शरीर पर मारपीट के गंभीर निशान हैं।

महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जिन्होंने समय रहते कार्रवाई नहीं की और अपराधी को कानून के दायरे में नहीं लाया।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks