कोर्ट के आदेश पर पत्नी को ससुराल लेकर आया और मार डाला, मक्के के खेत में मिला शव, तीन साल पहले किया प्रेम विवाह

bihar crime - प्रेम विवाह के बाद पहले पत्नी को ससुराल ले जाने से इनकार कर दिया। बाद में कोर्ट के आदेश पर मजबूरी में पत्नी को युवक ससुराल लेकर आया और उसकी हत्या कर दी। गुरुवार को विवाहिता का शव मक्के के खेत से बरामद किया गया।

कोर्ट के आदेश पर पत्नी को ससुराल लेकर आया और मार डाला, मक्के के खेत में मिला शव, तीन साल पहले किया प्रेम विवाह
पत्नी को मारकर खेत में फेंका- फोटो : श्याम कुमार

KATIHAR - कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां मक्के के खेत से 24 साल के युवती के शव मिलने की सूचना मिली। आनन फानन में पुलिस की टीम मामले की पड़ताल के लिए पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवती के परिवार के लोग कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। मामला थाना क्षेत्र के मलहरिया पंचायत के बकरी गांव से जुड़ा है। जहां मक्के के खेत से काजल कुमारी नाम की युवती का शव बरामद किया गया है। 

तीन साल पहले हुई थी शादी

प्राप्त जानकारी के अनुसार मलहरिया पंचायत के बखरी गांव निवासी उपेंद्र महलदार का 24 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी की शादी तीन वर्ष पूर्व समेली के खैरा गांव निवासी नीरज कुमार के साथ हुई थी. दोनों ने प्रेम प्रसंग कर शादी की थी. शादी के बाद युवक काजल कुमारी को अपने घर ले जाना नहीं चाह रहा था. जिसके कारण मामला न्यायालय में चल रहा था. इसी बीच कोर्ट से आदेश प्राप्त हुआ कि पति नीरज कुमार अपनी पत्नी काजल कुमारी को घर लेकर जायेगा. पति नीरज ने अपनी पत्नी काजल को गुरुवार को फोन कर बुलाया की अपने घर ससुराल आ जाओ. 

पत्नी काजल के पहुंचते ही पति और उनके परिजन ने मिलकर साड़ी को गले में लपेटकर हत्या कर खैरा बहियार के मकई खेत में फेंक दिया. मृतका काजल के पिता ने पोठिया पुलिस को सूचना दी कि मेरी बेटी को पति व ससुराल वालों ने हत्या कर खेत में फेंक दिया है. पोठिया पुलिस ने मौके पर महिला के पति नीरज को गिरफ्तार कर लिया है. 

पति ने कबूल किया गुनाह

गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के क्रम में पति नीरज कुमार ने बताया की खैरा बहियार के बगल में मंडल ढाबा के पीछे मकई के खेत में पत्नी की हत्या कर फेंक दिया था. जहां पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है. इधर घटना की पूरी मामले की छानबीन पुलिस कर रही है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. 

पांच को किया नामजद

पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मृतका की मां मीरा देवी के बयान पर पति सहित पांच लोगों के को नामजद हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसमें नामजद पति नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है>

REPORT - SHAYAM


Editor's Picks