BIHAR CRIME - पटना में आर्मी के रिटायर्ड सूबेदार के घर से 40 लाख की संपत्ति चोरी, धरी-की-धरी रह गई पुलिस की गश्ती

BIHAR CIRME - पटना में पुलिस की गश्ती को धत्ता बताते हुए चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां चोरों ने आर्मी के रिटायर्ड सूबेदार के घर में सेंधमारी करते हुए 40 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है। इतनी बड़ी चोरी के बाद इलाके में हड़कंप मच गय

BIHAR CRIME - पटना में आर्मी के रिटायर्ड सूबेदार के घर से 40 लाख की संपत्ति चोरी, धरी-की-धरी रह गई पुलिस की गश्ती
रिटायर्ड सूबेदार के घर चोरी- फोटो : रजनीश

PATNA - बिहार सरकार ने पुलिसकर्मियों वो सारी संसाधन दे रखी है, जो अपराध को रोकने में मदद दे सके। एक थाने में पुलिस पेट्रोलिंग के लिए क़ई गाडियो की सुविधाएं है ताकि पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर अपराध पर नकेल कसे ,लेकिन स्थितिया इससे ठीक उलट है। मामला अपराध से जुड़े एक ऐसी घटना से है जहां चोरों ने पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसमे करीब 40 लाख से ज्यादा के गहनों की चोरी घर से कर ली गयी है। 

चोरी का यह मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरि सिंह टोला कर्णपुरा की है जहां आर्मी के  रिटायर्ड सूबेदार राजकमल के घर मे चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले में बताया जा रहा है कि  राजकमल जी का पूरा परिवार 20 जनवरी को समस्तीपुर चला गया था, जहां उनकी पत्नी जॉब करती है,लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें सूचना मिली कि आपके घर के दरवाजे का ताला,खिड़की में लगे शीशा तोड़ा हुआ है तब राजकमल अपने पूरे परिवार के साथ घर पहुँचे। घर की स्थिति देख कर दंग रह गए घर के चारो तरफ सामान बिखड़े पड़े थे,घर मे रखे गोदरेज भी टूटे पड़े थे। 

मामले की सूचना गोपालपुर थाना की पुलिस को दिया गया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानवीन में लग गयी है।डॉग टीम भी बुलाया गया है। फिलहाल थाना में पीड़ित सुवेदार राजकमल ने जो चोरी का आवेदन दिया है उसमें कम से कम 40 लाख रुपए तक के सोने चांदी के गहनों की चोरी के बारे में लिखी गयी है।

REPORT - RAJNISH

Editor's Picks