BIHAR CRIME - शिक्षक हत्याकांड में आरोपी 50 हजार के इनामी अपराधी अक्षय यादव को पुलिस ने दबोचा, हत्या, लूट व फायरिंग के कई मामलों में थी तलाश
BIHAR CRIME - गोपालगंज में कुछ दिन पहल पूर्व मुखिया सह शिक्षक की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अक्षय यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अक्षय पर हत्या, लूट के मामले में तलाश थी, उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था।
GOPALGANJ - गोपालगंज पुलिस ने चर्चित पूर्व मुखिया सह शिक्षक हत्याकांड के आरोपी कुख्यात 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी अक्षय यादव को उचकागांव थाने की पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी पर उचकागांव, मीरगंज व कुचायकोट थाना क्षेत्र में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले दर्ज है और पुलिस को इसकी तलाश काफी समय से तलाश थी।
कुख्यात अक्षय यादव पर उचकागांव थाना क्षेत्र में प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के पिता पूर्व मुखिया सह शिक्षक अरविंद यादव की हत्या सहित कुचायकोट व मीरगंज थाना में कुल आठ संगीन मामले दर्ज है। पूर्व मुखिया सह शिक्षक अरविंद यादव की हत्या के बाद अक्षय सुर्खियों में आ गया था। पुलिस की अलग-अलग टीम पिछले एक माह से इसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी।
कुख्यात अक्षय यादव पर उचकागांव, मीरगंज व कुचायकोट थाना में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कुल आठ मामले दर्ज हैं। वह घटनाओं को अंजाम देने के बाद जिले से बाहर भाग जाता था।
हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि कुख्यात अपराधी अक्षय यादव पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस इसकी गिरफ्तारी से काफी राहत महसूस कर रही है।
रिपोर्ट - नमो नारायण मिश्र/गोपालगंज