Bihar News: कटिहार रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 किलो चांदी जब्त, दो गिरफ्तार
Bihar News: कटिहार रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रेल पुलिस ने चलती ट्रेन 70 किलो चांदी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Bihar News: कटिहार रेल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में लगभग 70 किलो चांदी की खेप बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 42 से 44 लाख रुपये आंकी जा रही है। रेल एसपी हरि शंकर कुमार ने जब्ती की पुष्टि करते हुए बताया कि चांदी कोलकाता से हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन के जरिये कटिहार लाया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में यह मामला टैक्स चोरी का लग रहा है। चांदी के साथ सफर कर रहे दो लोगों को जनरल बोगी से हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
रेल एसपी ने की पुष्टि
रेल एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 50,000 रुपये से अधिक मूल्य की वस्तु के अंतरराज्यीय लेन-देन (Ultra State Transaction) के लिए ई-वे बिल (E-Way Bill) अनिवार्य होता है, जो इस मामले में नहीं बनाया गया था। इसी वजह से पुलिस ने यह कार्रवाई की है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट