Bihar News: मुंगेर में होली के दिन गुंडागर्दी ! शराब के नशे में अवैध हथियार लहराते युवकों का वीडियो वायरल, 3 धराए
Bihar News: मुंगेर में शराब के नशे में अवैध हथियार लहराते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Bihar News: बिहार के मुंगेर से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवकों के द्वारा हाथों में हथियार लेकर ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है। वीडियो लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के हरायचक मुशहरी का है। वीडियो होली के दिन की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार धरहरा एवं औड़ाबगीचा गांव के करीब आधा दर्जन से अधिक युवक तीन मोटरसाइकिल से कुछ अवैध हथियार के साथ मनकोठिया गांव से शराब पीकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के महगामा निवासी सौदागर यादव का पुत्र नीरज कुमार को सभी युवकों ने मिलकर हराईचक मनकोठिया सड़क पर नीरज को रोककर उसके साथ मारपीट किया।
मारपीट में नीरज का सिर बुरी तरह से फट गया। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त युवकों का हथियार के साथ वीडियो बना डाला और उसमें से ग्रामीणों ने तीन युवकों को दो देशी कट्टा एवं तीन मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया तथा मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा तीनों युवकों को अवैध हथियार एवं तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तीनों युवकों को जेल भेज दिया। वहीं जख्मी युवक के पिता सौदागर यादव ने लड़ैयाटांड़ थाना में आवेदन देकर तीन नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है। अब यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । इस संबंध में लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्करम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट