Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने ग्रामीण बैंक को बनाया निशाना, दिनदहाड़े दी बड़ी वारदात को अंजाम, मचा हड़कंप
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बेखौफ अपराधियों ने ग्रामीण बैंक को निशाना बनाया है।
Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर दो बाइक से पहुंचे पांच नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मी को बंधक बनाकर एक लाख 19 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही ग्रामीण एसपी विद्या सागर दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।
बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के बिरहिमा बाजार स्थित उतर बिहार ग्रामीण बैंक का है। जहां तकरीबन 1:00 बजे दो बाइक से पांच नकाबपोश अपराधी पहुंचे जिसमें से एक अपराध कर्मी बाइक पर ही बैठा रहा तो दूसरा बैंक के गेट पर खड़ा हो गया। बाकी के तीन अपराधकर्मी हथियार लेकर बैंक के अंदर प्रवेश कर गए और हथियार दिखाकर बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया। फिर कैश काउंटर पर रखे गए एक लाख 19 हजार रुपए लेकर मौके से फरार हो गए।
मामले की सूचना मिलते स्थानीय थाना, डीएसपी बेस्ट अभिषेक आनंद और ग्रामीण एसपी विद्यासागर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला गया। पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि तकरीबन 1:00 बजे के आसपास दो बाइक पर सवार होकर पांच नकाबपोश अपराधकर्मी बैंक पहुंचे और फिर बैंक के अंदर प्रवेश कर हथियार के बल पर बैंक कर्मी को बंधक बनाकर 1 लाख 19 हजार रुपए के लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच के बाद लगातार आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है।
मणिभूषण की रिपोर्ट