Bihar News: मुजफ्फरपुर में प्रेस प्रसंग को लेकर चली ताबड़तोड़ गोलियां, पंचायत समिति के पति ने कारोबारी को ठोका, मचा हड़कंप
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का है। जहां के निवासी व्यवसाई बब्लू कुमार ने बरियारपुर थाना को पूरे मामले की लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है...

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में अवैध खनन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पंचायत समिति पति पर एक व्यवसाई पर गोली चलाने का आरोप लगा है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और दो खोखे बरामद किए। घटना को लेकर व्यवसायी बब्लू कुमार ने बरियारपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसमें राजापाकड़ पंचायत समिति पति दीपक कुमार और उनके पुत्र प्रकाश कुमार को आरोपित किया गया है।
अवैध खनन को लेकर पुराना विवाद
दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का है। जहां के निवासी व्यवसाई बब्लू कुमार ने बरियारपुर थाना को पूरे मामले की लिखित शिकायत की है। जिसमें दो लोगों को आरोपित किया गया है। जिसमें राजापाकड़ के पंचायत समिति के पति दीपक कुमार व उनके पुत्र प्रकाश कुमार शामिल हैं।
प्रेस प्रसंग का शक
सूत्रो की मानें तो दोनों में पूर्व से ही विवाद चल रहा था। वहीं बब्लू दीपक कुमार और प्रकाश कुमार द्वारा किए जा रहे। अवैध खनन का विरोध कर रहा था हालांकि कुछ लोग इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात भी कह रहे हैं। वही शनिवार की शाम दीपक बब्लू कुमार के दुकान पर जाकर विवाद करने लगा और इतना ही नहीं दीपक जो पंचायत समिति पति है। वह व्यवसायी बब्लू कुमार के साथ मारपीट करने लगे इस पर बब्लू भी दीपक कुमार से भीड़ गया।
जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद दीपक गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गया। हालांकि इस गोलीबारी मे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं मामले की सूचना प्राप्त होते ही बरियारपुर थाना के पुलिस के साथ एसडीपीओ पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। मौके से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है। वहीं पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया है। मौके से दो खोखा बरामद किया गया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे कि कार्रवाई में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट