BIHAR CRIME - दिनदहाड़े व्यवसायी से तीन लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर दिया घटना को अंजाम
BIHAR CRIME - पैसा कलेक्शन कर जा रहे व्यवासायी से बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
NAWADA - नवादा में बदमाशों ने व्यवसायी से लगभग 3 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद वह आराम से फरार हो गए। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के माया बीघा में हुई है। जानकारी के अनुसार यहां दिन दहाड़े दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गया जिला के गुरुद्वारा रोड निवासी संजय प्रसाद के पुत्र प्रीतम कुमार से लगभग 3 लाख रुपये छीन लिए। बदमाशों ने प्रीतम कुमार की बाइक रुकवाई और उनसे रुपये लूटकर फरार हो गए।
प्रीतम कुमार ने बताया कि वह वारसलीगंज में दो-तीन व्यवसायियों से पैसा लेकर लौट रहे थे, तभी माया बीघा के आसपास अचानक घटना घटी। दो बाइक पर सवार चार युवक आए और उन्होंने प्रीतम कुमार को ओवरटेक करते हुए रोक दिया। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें धमकियां देते हुए हाथपाई की और उनके पास रखे रुपये छीन लिए। जिसके बाद वह फरार हो गए।
इसके बाद प्रीतम कुमार ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कादिरगंज के थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि प्रीतम कुमार के अनुसार, लगभग 2 लाख 96 हजार रुपये की चिंताई की गई है। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस को अभी तक कोई आधिकारिक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
REPORT - AMAN SINHA