Bihar crime - चोरों ने बंद घर से लाखों का सामान चुराया, चोरी के बाद लगा दिया दूसरा ताला, छठ पूजा में परिवार के गांव जाने का फायदा उठाया

Bihar crime - बंद घर में चोरों ने सेंधमारी की और लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान चोरी के बारे में किसी को पता न चले, इसका भी पूरा इंतजाम कर दिया। वापस लौटे घर के लोग भी हैरान रह गए।

nawada police, nawada crime
चोरी के बाद घर में चोरों ने लगाया दूसरा ताला- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा जिले के न्यू एरिया मोहल्ले में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। इस दौरान चोरों ने लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। वहीं चोरी के बारे में आसपास के लोगों को पता न चले, इसका भी पूरा इंतजाम कर दिया। जब घर के लोग वापस लौटे तो उन्होंने जो कुछ देखा हैरान रह गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। 

 घटना छठ पूजा के दौरान हुई, जब घर के मालिक विपिन कुमार अपने परिवार के साथ गांव गए हुए थे। जब परिवार पूजा के बाद घर लौटा, तो उन्होंने देखा कि घर पर एक अलग ताला लगा हुआ है। ताला तोड़कर जब वे अंदर गए तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने घर में रखी सोने की चेन, गैस सिलेंडर, चावल की बोरियां और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवा 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी। पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर पर दूसरा ताला लगाकर फरार हो गए, जिससे किसी को शक न हो। घटना से परिवार के सदस्य सदमे में हैं।

Report - Aman sinha

Editor's Picks