India-Pakistan War: आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ माना जाएगा युद्ध, सरकार की पाकिस्तान को सीधी चेतावनी

भारत सरकार ने कहा है कि 'भविष्य में अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है, तो उसे युद्ध की कार्रवाई (Act of War) माना जाएगा, और उसका हमले का उसी भाषा में जवाब भी दिया जाएगा.'

India-Pakistan War
India-Pakistan War- फोटो : news4nation

India-Pakistan War: भारत ने निर्णय लिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने शनिवार को इस सम्बन्ध में अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'भविष्य में अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है, तो उसे युद्ध की कार्रवाई (Act of War) माना जाएगा, और उसका हमले का उसी भाषा में जवाब भी दिया जाएगा.'   यह पाकिस्तान के लिए कड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है. 


कर्नल सोफिया कुरैशी का बड़ा संदेश 

इसके पहले भारत के लोगों को हिंदू-मुसलमान में बाँटकर सियासत करने वाले और खासकर धर्म के आड़ में अपनी चाल चलने वाले पाकिस्तान को कर्नल सोफिया कुरैशी ने 'वतन से मोहब्बत और हिफाजत' पर सख्त संदेश दिया है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने सोशल मीडिया पर लिखा है - 'जब भी वतन से मोहब्बत और हिफाजत की बात आएगी तो सहाफी से लेकर सियासत तक सियासत से लेकर सरहद की हिफाजत तक हम ही आगे मिलेंगे। भारत माता की जय'. 


उनका यह सोशल मीडिया पोस्ट एक प्रकार से पाकिस्तान को करारा जवाब है. पहलगाम में 22 अप्रैल को लोगों का धर्म पूछकर आतंकियों ने उनकी हत्या की थी. उनका यह कृत्य एक प्रकार से भारत के लोगों को धर्म के नाम पर विभाजित करने की चाल भी थी जिससे भारत में साम्प्रदायिक तनाव फैले. लेकिन भारत के नागरिकों ने धैर्य से काम लिया और अब सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाना शुरू किया है. 

Nsmch
NIHER


पाकिस्तान को लोकतंत्र का पाठ

वहीं शनिवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने लोकतंत्र कैसे चलता है इसका पाठ पाकिस्तान को पढ़ाया. विक्रम मिसरी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान के कुछ वीडियो सामने आये हैं जिसमें वे इसलिए खुश हो रहे हैं क्योंकि भारत में सरकार की भी लोग आलोचना करते हैं. उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि अगर भारत की जनता सरकार की आलोचना कर रही है तो पाकिस्तान इस पर चौंक रहा है जबकि यही खुले और क्रियाशील लोकतंत्र की पहचान है.