Bihar News: पटना में अपराधियों का तांडव, हथियार के बल पर दवा दुकान में किया लूटपाट, स्टाफ में मचा हड़कंप

Bihar News: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। एक बार फिर हथियार के बल पर अपराधियों ने दवा दुकान में लूटपाट मचाया है।

हथियार के बल पर लूटपाट
Criminals looted a medicine store- फोटो : reporter

Bihar News:  राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र का है। जहां दवा खाना क्लीनिक जांच घर में लूटपाट की घटना को अपराधियों ने हथियार के बल पर अंजाम दिया है। घटना के बाद से दुकान स्टाफ में डरे सहमे है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना शनिवार देर रात की है। 

स्कूटी से आए थे 3 लोग

यूनिट के डायरेक्टर ऋषभ ने बताया कि रात के लगभग 10 बजे शटर डाउन करने के वक्त स्टाफ अंदर में हिसाब किताब कंप्यूटर पर मिला रहे थे। इसी दौरान स्कूटी से 3 लोग मेरे स्टोर के पास आए। इसमें से एक स्कूटी लेकर चला गया। दो अपराधी स्टोर के अंदर एलर्जी की दवा लेने के बहाने अंदर आए। दवा देने के दौरान ही उसने स्टाफ के ऊपर कट्टा तान दिया और लगभग 7000 रुपए और मोबाइल लुट लिए। घटना के बाद मेरे स्टाफ ने हो हल्ला हंगामा करते पीछा करने की भी कोशिश की। लेकिन अपराधी फरार हो गए। 

आरोप थाना से पदाधिकारी ने लौटाया

गाड़ी के नंबर प्लेट के पास हाईमास्ट बल्ब लगाया था। जिससे गाड़ी का नंबर कैमरे में नहीं रिकॉर्ड हो पाया हालांकि घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। घटना के बाद शिकायत लेकर ऋषभ अपने स्टाफ के साथ गर्दनीबाग थाना पर पहुंचे थे। लेकिन पदाधिकारी ने ये कह कर लौटाया कि कल सुबह मोबाइल का IMI नंबर लेकर आना तब शिकायत दर्ज होगी।

घटना सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दो अपराधी मेडिकल स्टोर के कर्मी के साथ हथियार के बल पर जबरन लूटपाट करते नजर आ रहे हैं।फिलहाल इस मामले में पुलिस की तहकीकात जारी है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks