Patna News: पटना में भोरे-भोरे गोलीबारी, बेखौफ अपराधियों ने युवक को ठोका, बाल बाल बची महिला

Patna News: पटना में सुबह सुबह अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में एक युवक को गोली लगी है। पढ़िए आगे...

गोलीमारी
fearless criminals shot a young man- फोटो : social media

Patna News: बिहार में अपराधी घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां सुबह सुबह गोलीबारी की घटना सामने आई है। मामला गर्दनीबाग का है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक महिला और युवक को निशाने पर लिया था। इस घटना में एक युवक की गोली लगी है। वहीं महिला बाल बाल बच गई है।  

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों के पकड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया गया है। वहीं स्थानीय लोग की माने तो गोलीबारी की इस घटना में दो को लगी गोली लेकिन सचिवालय डीएसपी ने एक को गोली लगने की पुष्टि की है। 

जानकारी अनुसार घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित रोड नंबर 6 C का बताया जा रहा है। जहां गुरुवार और शुक्रवार की देर रात नशे में धुत एक अपराधी ने मारपीट के बाद फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक के हाथ में गोली लगी है। वहीं इस दरम्यान बीच बचाव करने आई एक युवती को भी अपराधी द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया।हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

जहां से एक युवक और हथियार को बरामद कर थाने लाई है। फिलहाल इस मामले की जानकारी देते हुए सचिवालय एएसपी अनु कुमारी ने बताया कि घटना में एक युवक को हाथ में गोली लगी है। जिसका उपचार निजी अस्पताल में कराया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। घटना स्थल से एक युवक की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी हुई है जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks