BIHAR CRIME - पहले करते थे रेकी, फिर देते थे लूटपाट की घटना को अंजाम, पटना पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

BIHAR CRIME - पटना पुलिस ने लूटपाट करनेवाले गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इनके काम करने का ढंग थोड़ा अलग था। यह पहले अपने शिकार की रेकी करते थे, फिर मौका देखकर उससे लूटपाट करते थे।

BIHAR CRIME - पहले करते थे रेकी, फिर देते थे लूटपाट की घटना को अंजाम, पटना पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार
दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार- फोटो : रजनीश

PATNA - पटना पुलिस ने लूटपाट करने बाले गिरोह के दी सदस्यों को पकड़ा है जो मूलतः हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने बताया कि यह वैसे लोगों को निशाना बनाया करते थे, जो पैसे कलेक्ट कर कहीं से आते थे। जिनकी पहले रेकी की जाती थी। फिर वारदात को अंजाम दिया जाता था।

मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के महुली का है जहां बीते 10 जनवरी को एक ही बाइक पर सवार तीन अपराध कर्मियों ने आलू प्याज के व्यसाई से महुली मोड़ के पास  90 हज़ार लूट लिया था। उसी मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मामले में फतुहा डीएसपी निखिल सिंह ने बताया कि मामले में मनीष महतो की गिरफ्तारी की गई जिससे पूछताछ के बाद राघोपुर थाना के रामपुर के रहनेबाले धर्मेंद्र राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया।धर्मेंद्र राय के यहां से लूट का  15000 रुपए भी बरामद  कर लिया गया है। वहीं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गयी है।

डीएसपी ने बताया की इनका पांच लोगों का गिरोह है औऱ इन गिरोह के टारगेट पर वैसे लोग होते थे जो कही से पैसे कलेक्ट कर लौट रहे होते थे औऱ यह गिरोह उनका रेकी कर पैसे लूट लिया करते थे।इनमें से एक अपराधी का क़ई आपराधिक रिकार्ड भी दर्ज है जो मुख्यतः लूटपाट की घटना से सम्बंधित है।गिरोह के बाकी बचे तीन अपराधियो के खिलाफ छापेमारी जारी है।

REPORT - RAJNISH -

Editor's Picks