Bihar Crime News: पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों का आभूषण लेकर फरार चोर को 12 घंटे में दबोचा

Bihar Crime News: पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लाखों का आभूषण लेकर फरार हुए चोर को महज 12 घंटे में दबोच लिया है। पुलिस ने चोर के पास से सारा सामान बरामद कर लिया है।

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई- फोटो : reporter

Bihar Crime News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस के द्वारा इन अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया और लगभग 2 लाख के सोने के आभूषणों की चोरी कर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी  फैल गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार चोर को महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। 

शातिर चोर का नाम नसीम बताया जा रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कमला नेहरु नगर का है। जहां सुबह में पीड़ित शंभू साव के बंद घर से चोरी की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई। पुलिस ने तत्परता दिखाई और सुबह की हुई चोरी का शाम में उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल शातिर चोर नसीम को गिरफ्तार कर चोरी के सामानों की बरामदगी कर ली है। फिलहाल पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस इसके अपराधिक इतिहास का भी पता लगाने में जुटी है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट