Bihar News: नशे की लत पूरी करने के लिए छात्र बन रहे अपराधी, पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 को दबोचा

Bihar News: पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा है। बताया जा रहा है कि नशे की लत पूरी करने के लिए छात्र आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

पटना पुलिस
police arrested 3 Students - फोटो : reporter

Bihar News: राजधानी पटना में पुलिस मुख्यालय आदेश पर लगातार पटना पुलिस सड़कों पर महा अभियान चला अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई में जुटी है। इसी कड़ी में पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में लगभग दर्जनों मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।दरअसल, सभी पकड़ में आए युवक छात्र हैं जो अपने नशे की लतों को पूरा करने के लिए सड़कों पर आतंक फैलाया करते थे।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्त में आए 26 वर्षीय संतोष यादव उर्फ विराज यदुवंशी कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क का रहने वाला स्नातक पास छात्र है जो बुलेट से कदमकुआं थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में लगभग दर्जन भर मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहा था।मंगलवार की रात मोबाइल स्नैचिंग करते रंगे हाथों राजेंद्र नगर आई हॉस्पिटल के समीप गस्ती पुलिस को देख भागने के क्रम में गिरफ्तार हुआ है।

पुलिस ने खदेड़ कर पकड़े गए युवक से सख्ती से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम संतोष यादव उर्फ विराज यदुवंशी कंकड़बाग थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार संतोष यादव उर्फ विराज यदुवंशी ने बताया कि छिनतई किए मोबाइल को पीरबहोर थाना क्षेत्र के भंवर पोखर के रहने वाले अंकुश और विशु को 4 से पांच हजार में बेचा करता है।

जिस सूचना पर कदमकुआं थाना पुलिस ने अंकुश और विशु को गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास से  छिनतई किए 6 स्मार्ट फोन को बरामद किया है। जिसको ये ठिकाने लगाने के प्रयास में जुट थे फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks