BIHAR CRIME - बीआईटी मेसरा के हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध मौत, संस्थान में छात्रों और प्रबंधन में मचा हड़कंप
BIHAR CRIME -पटना के बड़े शिक्षण संस्थानों में शामिल बीआईटी मेसरा के हॉस्टल के कमरे से एक छात्र का शव बरामद किया गया है। छात्र की मौत कैसे हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। न तो पुलिस और न ही संस्थान के अधिकारी इस पर कुछ बता रहे हैं।

PATNA - राजधानी पटना के बीआईटी मेसरा से बड़ी खबर सामने आई हैं, जहां हॉस्टल के कमरे में एक छात्र का संदेहास्पद मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही संस्थान में हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। मृत छात्र का नाम रोनित है, बीसीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था।
जानकारी के अनुसार पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बीआईटी मेसरा के छात्र का शव सबसे पहले छात्रों ने देखा, जिसके बाद उन्होंने संस्थान के अधिकारियों को दी। आनन फानन में इंस्टीट्यूट प्रशासन ने एयरपोर्ट थाने को घटना की पूरी जानकारी दी जिसके बाद स्थानीय पुलिस टीम एफ एस एल को लेकर पहुंची है ।
इधर इस बाबत कोई जानकारी इंस्टीट्यूट प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है ।मीडिया को अंदर दाखिल होने की मनाही है।पुलिस और fsl की टीम bit मेसरा में पहुंची है और मामले की तहकीकात में जुटी है। मृतक छात्र के परिजनों भी घटना स्थल पर पहुंचे है । वहीं पुलिस और एफएसएल की टीम हर बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट