Bihar News: पटना में महिला SI के साथ मारपीट, गाड़ी के कागजात मांगने पर दो युवकों ने बाल पकड़कर पीटा
Bihar News: पटना में महिला एसआई के साथ दो युवकों ने बदसलूकी की है। महिला एसआई ने जब गाड़ी के कागजात मांगे तो दोनों युवकों ने महिला सिपाही के बालों को पकड़कर इसके पीटा...पढ़िए आगे..

Bihar News: राजधानी में यातायात नियमों का पालन कराने गई पुलिस टीम के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआ टोली चौक और खजांची रोड के बीच की है, जहां बिना हेलमेट स्कूटी चला रहे दो युवकों को रोकना ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। जब पुलिस ने स्कूटी सवार कैफी आज़मी और जमशेद को रोककर डीएल और अन्य कागजात दिखाने को कहा, तो वे महिला ट्रैफिक पुलिस अधिकारी पुष्पा कुमारी से उलझ गए। देखते ही देखते दोनों युवकों ने गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी।
महिला अधिकारी से मारपीट, मोबाइल भी छीना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद बढ़ने पर युवकों ने महिला अधिकारी के बाल पकड़कर पीटा और उनका मोबाइल छीन लिया। घटना के दौरान दोनों आरोपियों ने फोन कर भीड़ जुटा ली और हंगामा करने लगे। मौके पर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन आरोपी उनसे भी भिड़ गए स्थानीय लोगों ने किसी तरह महिला अधिकारी को युवकों के चंगुल से छुड़ाया। पुष्पा कुमारी की गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं।
दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
घटना की सूचना मिलते ही कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। कैफी आज़मी और जमशेद को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरा युवक भीड़ का फायदा उठाकर स्कूटी लेकर फरार हो गया।
आरोपी खुद को पुलिसकर्मी का बेटा बता रहा था
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार युवक में से एक खुद को पुलिसकर्मी का बेटा बता रहा था। महिला अधिकारी ने दोनों के खिलाफ कदमकुआं थाने में केस दर्ज कराया है। थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरी घटना की छानबीन जारी है
पटना से अनिल की रिपोर्ट