Patna Crime: पटना में महिला को चाकू से गोदकर मार डाला, फिर स्कूल के पास फेंक दी लाश, इलाके में मचा हड़कंप

Patna Crime: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला का खून से लथपथ शव मिला है। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

पटना क्राइम
woman was stabbed to death- फोटो : reporter

Patna Crime:  राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खून से लथपथ एक महिला का शव बरामद हुआ है। पूरा मामला पटना के शाहपुर थानांतर्गत का है। जहां एक महिला का खून से लथपथ शव बरामद किया गया है। शव की पहचान गुड़िया देवी शाहपुर निवासी के रूप में कर ली गई है। इस मामले की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर भानुप्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस यहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महिला का शव मिलने से हड़कंप 

प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना स्थल पर एफएसएल और स्वान दस्ता को साक्ष्य इकट्ठा में मदद के लिए बुलाया गया है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका को किसी धारदार हथियार से मारा गया है। घटना स्थल पर बल्ड बिखड़ा मिला है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर घटना में शामिल अपराधियों और घटना के कारणों का पता लगा रही है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks