BIHAR CRIME - बिहार में दुष्कर्म के बाद बैठी दी पंचायत, फिर नाबालिग की आबरू की बोली लगाई 1.11 लाख, पुलिस ने मारी इंट्री तो मचा हड़कंप
BIHAR CRIME - पंचायत ने दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग बच्ची के आबरू की कीमत लगा दी। पंचायत ने इस दौरान आरोपी को बचाने के लिए पीड़ित को 1.11 लाख रुपए का मुआवजा देने का फैसला किया। हैरानी की बात यह है कि पीड़ित को यह पैसा भी नहीं दिया गया।
![BIHAR CRIME - बिहार में दुष्कर्म के बाद बैठी दी पंचायत, फिर नाबालिग की आबरू की बोली लगाई 1.11 लाख, पुलिस ने मारी इंट्री तो मचा हड़कंप BIHAR CRIME - बिहार में दुष्कर्म के बाद बैठी दी पंचायत, फिर नाबालिग की आबरू की बोली लगाई 1.11 लाख, पुलिस ने मारी इंट्री तो मचा हड़कंप](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025162409-0-a3ffcd2e-180b-43ab-8db8-c702aea106f0-2025162408.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
SAHARSA - बिहार के पंचायतों में अक्सर ऐसे फैसले लिए जाते हैं, जो हैरान करनेवाले होते हैं। कई बार गंभीर मामले में भी दोषी को बचाने की कोशिश की जाती है। इस बार मामला नाबालिग लड़की से हुए दुष्कर्म से जुड़ा है। जिसमें दोषी को जेल भेजने की जगह पंचायत ने पीड़िता के आबरू की कीमत लगा दी। पंचायत ने पीड़िता को चुप रहने के एवज में 1.11 लाख देने की बात कही। लेकिन महीनों गुजर जाने के बाद भी पीड़िता को यह पैसा नहीं मिला। अब पीड़िता ने मामले में एसपी के पास न्याय की गुहार लगाई है।
यह पूरा मामला सहरसा थाना क्षेत्र के महिषी थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। जहां पीड़िता की मां ने बताया कि बीते चार जनवरी की शाम मेरी नाबालिग लड़की खेत में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान घात लगाए एक 21 वर्षीय युवक उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। जिस दौरान जब वह चिल्लाने लगी तो उसका मुंह बंद कर दो सौ मीटर दूरी पर स्थित एक घर में ले जाकर दुष्कर्म किया।
देर रात घर से बाहर निकली पीड़ित बच्ची
जब मां व परिजन अपनी बेटी को ढूंढते वहां पहुंची तो सभी को गाली-गलौज देकर भगा दिया। जिसके बाद वह एक अन्य व्यक्ति साथ गयी तो रात एक बजे करीब बेटी घर से निकल सकी। जिसके बाद उसने परिजनों को दुष्कर्म होने की बात कही।
पंचायत ने दोषी को बचाया, इज्जत की लगाई कीमत
महिला ने बताया कि इस संबंध में अगले दिन सुबह पंचायत हुई। जिस पंचायत में बेटी की शादी के लिए एक लाख 11 हजार रुपये देने की बात कही गई। लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी जब रूपया नहीं मिला तो रूपया मांगने घर गई। जहां मौजूद पांच नामजद सहित सभी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज किया।
अब पुलिस के पास पहुंचा पीड़ित का परिवार
पंचायत से न्याय नहीं मिलने पर करीब एक महीने बाद पीड़ित ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग किया। एसपी ने निर्देश पर मामला संज्ञान में आते हीं रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एससीएसटी थानाध्यक्ष नागमणि ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।