BIHAR CRIME - 40 कार्टन अंग्रेजी शराब को पुलिस ने किया जब्त, छापेमारी की भनक लगते ही भागा तस्कर
BIHAR CRIME - शराब की बिक्री को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर के पास झाड़ियों से 40 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया है। हालांकि शराब तस्कर पुलिस की गिरप्त में नहीं आया और वहां से भागने में सफल रहा।
SAHARSA - खबर सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटौनी गांव से हैं । जहॉं गुरुवार को दोपहर पुलिस के अनुसार समय क़रीब लगभग दो बजे भटौनी गांव से एक घर के पीछे स्थित झाड़ी से भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था। शराब बरामद 23 जनवरी यानी कल ही सिमरी बख्तियारपुर पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर किया गया था लेकिन एक दिन बाद मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज जानकारी दी। हालांकि पुलिस को देख कर तस्कर भागने में सफल रहा।
इस संबंध सिमरी बख्तियारपुर थाना में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बख्तियारपुर थानाध्यक्ष को गुरुवार देर दोपहर सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भटौनी गांव में एक शराब तस्कर अपने घर के पीछे झाड़ी में भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब का भंडारण करते हैं। एवं बिक्री करते हैं। उसी सूचना के उपरांत पदस्थापित पुअनि नरेंद्र सिंह को छापेमारी करने के लिए निर्देश दिया गया जब पुलिस बल आनन-फानन में भटौनी गांव स्थित शराब तस्कर के घर पहुंची तो पुलिस को देखकर शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
जिसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई तो उसके घर के पीछे स्थित झाड़ी से अलग-अलग ब्रांण्ड के कुल लगभग चालीस कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की छापेमारी को देख कर आसपास के लोगों की भीड़ जूट गई थी। जिसके बाद आसपास के लोगों से शराब तस्कर का नाम पूछा गया तो बताया गया कि थाना क्षेत्र के ही जगदीश साह का पुत्र पिंटू कुमार का शराब है।
इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
REPORT - DIVAKAR KUMAR