BIHAR CRIME - प्रेमिका के साथ कुंभ मेला जाने बहाने घर से निकला, रास्ते में गला रेतकर की हत्या, सरसों के खेत में मिला था युवती का शव

BIHAR CRIME - सासाराम में तीन दिन पहले खेत में मिले युवती के शव की गुत्थी सुलझ गई है। शव झारखंड के गुमला की रहनेवाली युवती की है। जिसे उसके ही प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 BIHAR CRIME - प्रेमिका के साथ कुंभ मेला जाने बहाने घर से निकला, रास्ते में गला रेतकर की हत्या, सरसों के खेत में मिला था युवती का शव

SASARAM - खबर सासाराम से हैं। जहां 10 फरवरी को सासाराम के धौडाढ थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर में सरसों की खेत से जिस युवती का शव बरामद हुआ था, उसकी पहचान हो गई। झारखंड के गुमला थाना के विशनपुर गांव की रहने वाली प्रकाश यादव की पुत्री अनुरिका कुमारी के रूप में उसकी पहचान हुई है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अनुरिका का प्रेमी सोनू कुमार ने हीं कुंभ मेला ले जाने के बहाने उसकी हत्या कर दी है। इस संबंध में प्रेमी सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो गुमला जिला के ही घाघरा के रहने वाले प्रकाश साह का पुत्र है। 

बताया जाता है कि 2 साल से अनुरिका कुमारी यादव तथा सोनू के बीच प्रेम संबंध था। अनुरिका की उम्र 24 साल थी तथा वह 30 साल के डिलीवरी बॉय सोनू कुमार साह से प्रेम करती थी। वह सोनू पर शादी का दबाव बना रही थी। लेकिन सोनू शादी नहीं करना चाहता था। इसी बीच जब मामला बढ़ने लगा तो प्रेमी सोनू के दिमाग में खुराफात आ गया। वह उसे कुंभ मेला ले जाने के बहाने बाइक से गुमला से निकाला तथा सासाराम के पास पहुंचने पर एक सरसों की खेत में ले जाकर गला दबाया तथा चाकू से रेत कर हत्या कर दी। 

एसडीपीओ सासाराम दिलीप कुमार ने बताया कि उसने लोहरदगा से चाकू खरीदा तथा ताक में था कि को जगह मिले तो उसकी हत्या कर दे। बड़ी बात है कि 5 फरवरी को ही सोनू ने अनूरिका की हत्या कर दी तथा 6 फरवरी को अकेले ही को वह प्रयागराज चला गया। फिर वापस 7 तारीख को लौटकर गुमला अपने घर पहुंच गया। उधर अनुरिका के परिजन ने 10 फरवरी को गुमला थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। 

इसके बाद पुलिस ने प्रेमी सोनू को अपने पास बुलाया तथा गुमला पुलिस ने जब पूछताछ किया तो सोनू कुमार ने सब कुछ उगल दिया। चूंकी सासाराम में शव मिलने के बाद रोहतास पुलिस सक्रिय हो गई थी तथा आसपास के सभी जिलों के पुलिस को शव मिलने की सूचना दी थी। जिसके उपरांत गुमला थाना प्रभारी राकेश कुमार ने फोटो से युवती की पहचान की तथा रोहतास पुलिस को सूचना दिया। 

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, लड़की का दुपट्टा, उसके मोबाइल का कवर आदि बरामद कर लिया। साथ ही रोहतास पुलिस हत्यारा प्रेमी सोनू को गिरफ्तार कर अपने साथ ले आई है। 

REPORT- Ranjan Kumar / Sasaram.


Editor's Picks