BIHAR CRIME - शादी के तीन महीने बाद ही नवविवाहिता की हत्या, परिवार ने पति पर लगाया पहले से शादी शुदा होने का आरोप
bihar crime - शादी के बाद नवविवाहिता को पति के धोखे की जानकारी मिली। पति न सिर्फ पहले से शादी शुदा था,बल्कि एक बच्चे का पिता भी था। जिसके बाद दंपती में विवाद बढ़ गया और आज नवविवाहिता की लाश बरामद की गई है।

ससुराल में नवविवाहिता की मौत- फोटो : रंजन कुमार
SASARAM - खबर सासाराम से है। जहां शिवसागर थाना के कुम्हऊ में संदिग्ध स्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गई थी। मृतक का नाम निक्की कुमारी था। बताया जाता है कि पिछले साल 9 दिसंबर को ही निक्की की शादी हुई थी।
मृतक लड़की के मामी ने आरोप लगाया है कि उसका पति राजा कुमार पहले से ही शादीशुदा था। उसका एक बच्चा भी था। यह सब छुपा कर उसमें निक्की से शादी कर ली थी। जब निक्की को यह जानकारी लगी, तो घर में विवाद बढ़ गया। बताया जाता है कि निक्की ने खुद फांसी लगा ली। जबकि मायके वालों का आरोप है की गला दबाकर हत्या किया गया है।
फिलहाल अभी तक के पति राजा कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है।
रिपोर्ट - रंजन कुमार
Editor's Picks