BIHAR CRIME - बिहार में अपराधी बेखौफ, महिला थानाध्यक्ष को फोन कर मांगी रंगदारी, कहा - पैसे नहीं दिए तो बुरा होगा अंजाम
BIHAR CRIME - बिहार में बेखौफ अपराधियों ने अब पुलिसवालों से ही रंगदारी की मांग शुरू कर दी है। ऐसा की एक मामला सामने आया है। जिसमें महिला थानाध्यक्ष को फोन कर गाली गलौज की गई और रंगदारी की मांग की।
SIWAN - बिहार में अपराधी किस कदर बेखौफ हो गए हैं कि डॉक्टरों, इंजीनियर और व्यावसायियों के बाद अब पुलिसकर्मियों से ही रंगदारी मांगने लगे हैं। बताया जा रहा है रंगदार ने थानाध्यक्ष को फोन पर न सिर्फ गालियां दी, बल्कि उनसे रंगदारी देने की डिमांड भी कर दी। हालांकि रंगदारी मांगना थोड़ा महंगा पड़ गया, पुलिस ने उसका फोन ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया।
पूरा मामला सिवान जिले के जीरादेई थाना से जुड़ा है। जहां थानाध्यक्ष सोनी कुमारी से रंगदारी की मांग की गई। सोनी कुमारी ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन पर गाली गलौज करते हुए रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। युवक ने धमकी देते हुए कहा की यदि थाना में रहना है तो रंगबाजी के तौर पर मुझे पैसा देना होगा।
लोकेशन से किया ट्रेस
थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि फोन कॉल को ट्रेस को उसके लोकेशन के बारे में पता लगाया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए रंगदार की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के खलवा गांव का मनीष राय (28) वर्ष के रूप में की गई है।
एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है. युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने रंगदारी मांगने में जिस सेलफोन और सिमकार्ड काम इस्तेमाल किया है उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
सिवान से Tabish irshad की रिपोर्ट