Bihar Crime - घर से बुलाकर शिक्षक के जवान बेटे की हत्या, लाश के पाल मिला लोडेड देसी पिस्टल
Bihar Crime - शिक्षक के जवान बेटे को बदमाशों ने घर से बुलाकर हत्या कर दी। युवक का शव घर से 300 मीटर आम के बगीचे में मिला है। पास में एक लोडेड देसी पिस्टल भी जब्त किया गया है।

Vaishali - महुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत स्थित कड़निया गांव में शिक्षक शिवशंकर राय के 25 वर्षीय बेटे आलोक शंकर उर्फ कुंदन का शव आम के बगीचे में घर से तकरीबन 300 मीटर दूर मिला है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, मृतक का मोबाइल फोन , पानी बोतल और मृतक जेब से सलाई की डिब्बी में दो खोखा मिले हैं। शव से लगभग 10 फीट की दूरी पर खाली शराब की बोतल और ग्लास भी बरामद किए गए हैं।
मृतक के परिवार में उनके बड़े भाई पंकज कुमार हैं, जो विवाहित हैं। उनकी दो बहनें भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। मृतक के पिता पातेपुर के मौदह स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी मां कुमारी अंजू गृहिणी हैं। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा दबे जुबान बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है।
इस संबंध में मृतक के बहनोई अमोद कुमार ने बताया कि सुबह घर में नहीं था और सूचना मिला कि शव घर से कुछ दूर आम बगीचे में पड़ा हुआ है। वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। घर के पास लगे सीसीटीवी में देखा गया है कि 1:00 बजे रात में साला घर से निकाला है। उन्होंने बताया कि देखने में लग रहा है किसी ने बुलाकर हत्या कर दिया है। शव के पास से पिस्टल और पानी की बोतल मिला है उसके जेब से दो खोखा मिला है। शव के कुछ दूरी पर शराब की बोतल मिली है।
इस संबंध में महुआ सीडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने बताया कि प्रथम दृश्यता आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन लोगों द्वारा प्रेम प्रसंग में हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम जांच कर रही है। जो भी मामला सामने आएंगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Report - rishav kumar