PATNA CRIME : पटना में ओवरलोडेड बालू लदे छह ट्रैक्टरो को पकड़ने के बाद खनन विभाग ने छोड़ा, जवाब देने से बचते नजर आए माइनिंग इंस्पेक्टर

PATNA : मनेर और बिहटा इलाकों में लाल बालू में अवैध व ओवरलोड़ बालू को लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई है। वही सोमवार की देर शाम गांधी मैदान के पास खनन विभाग के ओर से अवैध व ओवरलोडिंग बालू के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान खनन विभाग के खनन निरीक्षण प्रीतम कुमार ने करीब एक दर्जन ओवरलोडिंग बालू लदी ट्रैक्टरों को पकड़ा। वही इनमें से छह ट्रैक्टरों को खनन निरीक्षण ने सभी कागजात और लोडिंग बालू को सही करार देकर एनएच 30 पर गांधी मैदान के पास ही छोड़ दिया।
हैरानी की बात यह है कि मनेर इलाके में कहीं भी बालू वाहन वजन के लिए धर्म कांटा नही लगी है। जहां बालू का वजन हो सके। लेकिन इन्होने गांधी मैदान के समीप से ही आधा दर्जन ट्रैक्टरों को क्लीन चिट देते हुए मुक्त कर दिया। जबकि आधा दर्जन ट्रैक्टरों को ओवरलोड कराए देते हुए उन्होंने मनेर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस संबंध में खान निरीक्षक प्रीतम कुमार से बात करने पर कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे। साथ ही मीडिया कर्मियों को कुछ भी बताना उचित नहीं समझा।
रिपोर्ट सुमित कुमार