Bomb blast in Patna College: बीएन कॉलेज में बमबाजी, एक छात्र के सिर में लगा बम , छात्रों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश

पटना के एक कॉलेज छात्रावास में स्थानीय लोगों के साथ छात्रों के हुए विवाद के बाद बमबाजी होने की खबर आई. यह घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएन कॉलेज हॉस्टल की है.

Bomb blast in BN college- फोटो : news4nation

Bomb blast in Patna College: छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच हुए कथित विवाद के बाद मंगलवार को पटना के एक कॉलेज में बमबाजी के घटना हुई है. सूत्रों के अनुसार पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएन कॉलेज हॉस्टल में बमबाजी की यह घटना हुई. बमबाजी में एक छात्र के घायल होने की खबर है. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया जिसके बाद छात्रों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है. 

बमबाजी में एक छात्र घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि लड़के के सिर पर बम लगा है और वो काफी जख्मी हो गया है। इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। बीएन कॉलेज के परीक्षा के दौरान क्लास रूम में घुसकर हुई इस बमबाजी में सुजीत नाम का छात्र गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.   छात्रावास के अंदर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें खून के छींटे नजर आ रहे हैं।  


कॉलेज कैंपस में बमबाजी के बाद बीएन कॉलेज के छात्रों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। मुख्य सड़क को जाम किए जाने की वजह से वहां से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों से छात्रों का विवाद  हुआ था. इसके बाद ही बड़ी संख्या में असामाजिक तत्व छात्रावास के अंदर चले गए. इसी बीच बमबाजी होने की खबर आई. सूत्रों के अनुसार सुतली बम चलाया ह गया जिससे जोरदार धमाका हुआ. 

अनिल की रिपोर्ट