पटना पुलिस ने 6 घंटे में सुलझाया अपहरण मामला, गिरफ्त में आया 15 लाख की फिरौती मांगने वाला 'जीजा'
पटना पुलिस ने अपहरण के एक मामले में बड़ा खुलासा किया है. इसमें जीजा ने भी अपने साले का अपरहण करने का खेल रचा. जानिए पूरा मामला.
Bihar News: पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र से एक 12 वर्षीय बच्चे के अपहरण और 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज 6 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए पटना पश्चिमी के एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अपहरण की साजिश खुद पीड़ित बच्चे के ममेरे जीजा रमेश रंजन ने रची थी।
रमेश रंजन पर करीब 13 लाख रुपये का कर्ज था, जो उसने एक सिंगार (कॉस्मेटिक) दुकान के लिए लोन लेकर लिया था। कर्ज चुकाने के लिए पैसे की व्यवस्था न होने पर उसने अपने ममेरे साले, यानी पीड़ित बच्चे का अपहरण करने की योजना बनाई। उसने बच्चे को झांसे में लेकर घर से बुलाया और बाइक पर बिठाकर अपहरण कर लिया। इसके बाद परिजनों से 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) गठित की। महज 6 घंटे में अपहरणकर्ता की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। अपहृत बच्चे के साथ मारपीट की गई थी, जिसके कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पूछताछ में रमेश रंजन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
अनिल की रिपोर्ट