Bihar Crime: बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े युवा राजद नेता को गोलियों से भूना, हालत गंभीर

अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है! सोमवार को, लगातार तीसरे दिन भी एक बड़ी आपराधिक वारदात ने न सिर्फ पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि आम जनमानस में भय का माहौल और गहरा कर दिया है।

युवा राजद नेता को गोलियों से भूना- फोटो : reporter

Bihar Crime: बक्सर जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है! सोमवार को, लगातार तीसरे दिन भी एक बड़ी आपराधिक वारदात ने न सिर्फ पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि आम जनमानस में भय का माहौल और गहरा कर दिया है। ताजा मामला चौसा थर्मल पावर प्लांट के गेट के पास का है, जहां दिनदहाड़े बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने युवा राजद नेता अर्जुन यादव को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

थार गाड़ी से उतरे और अपराधियों ने घेर लिया!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दिल दहला देने वाली घटना उस वक्त हुई जब अर्जुन यादव अपनी थार गाड़ी से प्लांट के गेट पर पहुंचे ही थे। अचानक, दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग शुरू कर दी। अर्जुन यादव को कई गोलियां लगी हैं, जिनमें से एक उनके सिर के पास भी लगी है।

गंभीर हालत में रेफर, जिंदगी और मौत से जंग

गंभीर रूप से घायल अर्जुन यादव को तुरंत बक्सर सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी बेहद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सरस्वती चंद्र मिश्रा ने बताया, "युवक की हालत बेहद गंभीर है। उसे कई गोलियां लगी हैं, जिनमें एक सिर के पास है। उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।"

सक्रियता बनी वजह? पुलिस खामोश

अर्जुन यादव छात्र राजनीति से भी जुड़े रहे हैं और चौसा थर्मल पावर प्लांट के कारण प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार सक्रिय रहते थे। इस हमले को उनकी इसी सक्रियता से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि पुलिस ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

एसडीपीओ पहुंचे, पर मीडिया से दूरी

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ धीरज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और बाद में घटनास्थल का भी मुआयना किया। हालांकि, उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया, जिससे पुलिस की चुप्पी पर और सवाल उठ रहे हैं।

बक्सर में तीसरा बड़ा अपराध, कानून व्यवस्था पर सवाल

यह घटना बक्सर जिले में लगातार तीसरी बड़ी आपराधिक वारदात है। इससे पहले शनिवार को राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में तीन लोगों को गोली मारी गई थी, जिनमें से दो अब भी वाराणसी में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। वहीं, रविवार को वासुदेवा थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

लगातार हो रही इन सनसनीखेज घटनाओं ने बक्सर जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम लोगों में भय का माहौल है और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर अविश्वास बढ़ता नजर आ रहा है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है।

संदीप वर्मा की रिपोर्ट