Police Officer Suspend: अवैध वसूली करने वाले चौकी प्रभारी निलंबित,दो होमगार्डों की सेवा समाप्त, पुलिस विभाग में मची खलबली

Police Officer Suspend: चौकी प्रभारी सूरज कुमार को निलंबित किया गया है और दो होमगार्डों की नौकरी समाप्त कर दी गई है, जो अवैध वसूली के मामले में शामिल पाए गए थे।

अवैध वसूली करने वाले चौकी प्रभारी निलंबित- फोटो : social Media

Police Officer Suspend: बक्सर में चौकी प्रभारी सूरज कुमार को निलंबित कर दिया गया है, और दो होमगार्डों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के बाद की गई, जिसमें बक्सर के वीर कुंवर सिंह जांच चौकी पर अवैध वसूली का मामला सामने आया था। जांच में दोनों होमगार्ड दोषी पाए गए।

25 फरवरी 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिखाया गया कि वीर कुंवर सिंह जांच चौकी पर अवैध वसूली की जा रही थी। इस वीडियो ने पुलिस प्रशासन में हलचल मचा दी और इसके बाद उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार ने मामले का संज्ञान लिया।

उत्पाद आयुक्त ने एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो के उपायुक्त संजय कुमार और विशेष अधीक्षक आदित्य कुमार की एक संयुक्त टीम बनाई, जो बक्सर भेजी गई। इस टीम ने जांच के दौरान पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों होमगार्ड प्रथमदृष्टया दोषी थे। इसके अलावा, चेकपोस्ट के प्रभारी पदाधिकारी सूरज कुमार को कर्तव्य में लापरवाही बरतने और अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं रखने का दोषी पाया गया।

जांच रिपोर्ट के आधार पर, उत्पाद आयुक्त ने चौकी प्रभारी सूरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और दोनों होमगार्डों की सेवा वापस लेने का निर्देश दिया। कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।