Negligence In Oath Taking Ceremony:लोकतंत्र का ये कैसा मजाक!शपथ ग्रहण में खेल, महिला पंचों की जगह पतियों ने ली शपथ

Negligence In Oath Taking Ceremony: महिलाओं ने पंचायत चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन पंचायत में महिला पंचों की बजाय उनके पतियों को शपथ दिलाई गई।

Negligence In Oath Taking Ceremony
लोकतंत्र का ये कैसा मजाक!- फोटो : social Media

Negligence In Oath Taking Ceremony: आरक्षण के चलते महिलाओं ने पंचायत चुनाव में अपनी जगह बनाई। चुनाव जीतते ही उनसे वह अधिकार भी छीन लिए गए जो उन्हें मिले। पंचायत में महिला पंचों की जगह उनके पतियों को शपथ दिलाई गई। छत्तीसगढ़ में हाल ही में संपन्न पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण के कारण महिलाएं पंच और अन्य पदों पर निर्वाचित हुई हैं, लेकिन उनके पतियों द्वारा सत्ता पर नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में सोमवार को कवर्धा के पंडरिया जनपद की ग्राम पंचायत परसवारा में एक घटना हुई, जहां जीतने वाली 6 महिला पंचों के स्थान पर उनके पतियों को शपथ दिलाई गई।

दरअसल छत्तीसगढ़ में हाल ही में पंचायत चुनाव संपन्न हुए, जिसमें महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित किया गया था। महिलाएं पंच और अन्य पदों पर निर्वाचित हुईं, लेकिन कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसवारा में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया। यहां चुनाव जीतने वाली महिलाओं के स्थान पर उनके पति शपथ लेते हुए दिखाई दिए। इस पंचायत में 7 महिला पंचों की जगह उनके पतियों को शपथ दिलाई गई।ये महिलाएं चुनाव में सफल तो हुईं, लेकिन शपथ उनके पतियों ने ली। 

बता दें परसवारा में कुल 12 वार्ड हैं, जिनमें से 6 महिलाएं पंच के रूप में निर्वाचित हुई हैं। वार्ड 2 से गायत्री बाई चंद्रवंशी, जिनके पति का नाम कोमल चंद्रवंशी है, वार्ड 3 से सरिता साहू, जिनके पति का नाम राजेंद्र साहू है, वार्ड 4 से मीराबाई, जिनके पति का नाम शोभाराम चंद्रवंशी है, वार्ड 5 से संतोषी चंद्रवंशी, जिनके पति का नाम सुरेश चंद्रवंशी है, वार्ड 7 से सरिता बाई चंद्रवंशी, जिनके पति का नाम दौलत राम है, और वार्ड 12 से विद्या बाई, जिनके पति का नाम चंद्र कुमार यादव है, शामिल हैं।अपने-अपने क्षेत्रों में पहली बैठक के दौरान, पंचायत सचिव ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई, और इसी दौरान एक वीडियो सामने आया है। अब इस मामले की जांच की जाएगी और पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

इस मामले के उजागर होने के बाद अफसरों ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. जिला पंचायत के CEO अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले के संबंध में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली है. जनपद पंचायत के सीईओ को जांच करने के लिए कहा गया है. इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. जब ग्राम पंचायत के सचीव प्रवीण ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा महिला पंचो के पतियों को शपथ नहीं दिलाई गई है. वे खुद ही आकर खड़े हो गए थे. तो उन्हें भगाया भी नहीं जा सकता था. सरपंच के साथ पुरुष पंचों को ही शपथ दिलवाई गई है. महिला पंचों को 8 तारीख को शपथ दिलाई जाएगी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पंचों के पति शपथ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। सभी के गले में सम्मान के प्रतीक के रूप में माला पहनाई गई है। जब यह वीडियो वायरल हुआ और प्रशासन के संज्ञान में आया, तो जिला पंचायत के सीईओ ने पंडरिया के सीईओ को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए भी कहा गया।


Editor's Picks