Vigilance Department Raid: ASO मुकुल कुमार के पटना सहित 3 ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, इस मामले में हो रही कार्रवाई

Vigilance Department Raid: बिहार में एक बार फिर निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई जारी है। निगरानी विभाग की टीम पूर्णिया के ASO मुकुल कुमार मुकुल कुमार झा के पटना सहित 3 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है...

Vigilance Department Raid
Vigilance Department Raid- फोटो : reporter

Vigilance Department Raid: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बार फिर निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी अनुसार पूर्णिया के जिला बंदोबस्त पदाधिकारी (ASO) मुकुल कुमार झा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में गुरुवार सुबह से निगरानी विभाग की टीम ने भागलपुर, पूर्णिया और पटना स्थित उनके तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश पर की जा रही है।

DSP ने दी जानकारी 

निगरानी विभाग के डीएसपी शशि शेखर ने इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह मामला उस समय का है जब मुकुल कुमार झा हाजीपुर में अंचलाधिकारी (सीओ) के पद पर पदस्थापित थे। जांच में उनके पास 56 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति का पता चला है। इसी मामले में यह छापेमारी की जा रही है।

तीन ठिकानों पर चल रही छापेमारी

डीएसपी शशि शेखर ने बताया, "पूर्णिया में उनके कार्यालय के साथ-साथ भागलपुर और पटना स्थित आवासों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।" निगरानी विभाग की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया है। 

Nsmch

पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट