Muzaffarpur Police:खनन मामले को लेकर करजा थानेदार पर कसेगा शिकंजा, डिप्टी सीएम ने दिया जांच के आदेश

Muzaffarpur Police: मुजफ्फरपुर के करजा थाने के प्रभारी खनन मामले में गंभीर आरोपों से घिर गए हैं। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस मामले में दखल देते हुए मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच के बाद सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

करजा थानेदार पर कसेगा शिकंजा- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Police: मुजफ्फरपुर के करजा थाने के प्रभारी खनन मामले में गंभीर आरोपों से घिर गए हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस मामले में दखल देते हुए मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से बात की है और जांच के बाद सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाने से जुड़ा है। हाल ही में, करजा थाना प्रभारी पर खनन विभाग से संबंधित मामले में कई आरोप लगे थे और उनका एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। अब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इससे पहले, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने करजा थाना प्रभारी पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक टीम गठित की थी, जो मामले की जांच कर रही है। अब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आदेश से इस जांच को और गति मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि उन्होंने मुजफ्फरपुर के एसएसपी से बात करके ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार में ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा