कर्नल सोफिया कुरैशी ने 'वतन से मोहब्बत और हिफाजत' पर हिंदू-मुस्लिम में बांटने वालों को दिया करारा जवाब, लोकतंत्र का सिखाया पाठ
भारत के लोगों को हिंदू-मुसलमान में बाँटकर सियासत करने वाले और खासकर धर्म के आड़ में अपनी चाल चलने वाले पाकिस्तान को कर्नल सोफिया कुरैशी ने 'वतन से मोहब्बत और हिफाजत' पर सख्त संदेश दिया है.

Colonel Sofia Qureshi: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया जा रहा है. सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तान को कैसे सबक सिखाया जा रहा है उसकी जानकारी मीडिया को देने के लिए सेना नुमाइंदगी कर्नल सोफिया कुरैशी करती है. अब कर्नल सोफिया कुरैशी का एक सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल है जिसमें वह 'वतन से मोहब्बत और हिफाजत' दिल जीतने वाली बातें कह रही हैं. उन्होंने अपने इस सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय लोगों को धर्म के नाम पर विभाजित करने वालों को भी एक प्रकार से बिना धर्म के चर्चा किये सख्त संदेश दिया है.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने सोशल मीडिया पर लिखा है - 'जब भी वतन से मोहब्बत और हिफाजत की बात आएगी तो सहाफी से लेकर सियासत तक सियासत से लेकर सरहद की हिफाजत तक हम ही आगे मिलेंगे। भारत माता की जय'. उनका यह सोशल मीडिया पोस्ट एक प्रकार से पाकिस्तान को करारा जवाब है. पहलगाम में 22 अप्रैल को लोगों का धर्म पूछकर आतंकियों ने उनकी हत्या की थी. उनका यह कृत्य एक प्रकार से भारत के लोगों को धर्म के नाम पर विभाजित करने की चाल भी थी जिससे भारत में साम्प्रदायिक तनाव फैले. लेकिन भारत के नागरिकों ने धैर्य से काम लिया और अब सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाना शुरू किया है.
पाकिस्तान की भारतीयों को हिंदू-मुसलमान में बांटने की इस नापाक कोशिश के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी के इस सोशल मीडिया पोस्ट को देखा जा रहा है. इसमें उन्होंने साफ कहा है कि 'सियासत से लेकर सरहद की हिफाजत तक हम ही आगे मिलेंगे'. दरअसल, सोफिया कुरैशी का इस्लाम मानती हैं. ऐसे में उनके इस पोस्ट से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है भारत में इस्लाम मानने वाले मुसलमान हर मोर्चे पर देश की हिफाजत में आगे रहेंगे.
पाकिस्तान को लोकतंत्र का पाठ
इसके पहले शनिवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने लोकतंत्र कैसे चलता है इसका पाठ पाकिस्तान को पढ़ाया. विक्रम मिसरी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान के कुछ वीडियो सामने आये हैं जिसमें वे इसलिए खुश हो रहे हैं क्योंकि भारत में सरकार की भी लोग आलोचना करते हैं. उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि अगर भारत की जनता सरकार की आलोचना कर रही है तो पाकिस्तान इस पर चौंक रहा है जबकि यही खुले और क्रियाशील लोकतंत्र की पहचान है.