हे भगवान!अर्धनग्न हालत में DSP साहब को बेटो और पत्नी ने हाथपैर बांध कूट दिया,आखिर क्यों? जानिए पूरा सच
Police News। रिटायर्ड DSP साहब की पत्नी अचानक अपने दोनो बेटों सहित आ धमकी और फिर शुरू हुआ तू तू मैं मैं फिर दृश्य बदला एक बेटा अपने पिता की छाती पर बैठ गया और दूसरे ने रस्सी से उनके पैर बांध दिए.इस बीच पत्नी उनका मोबाइल और एटीएम लेकर चलती बनी.
N4N डेस्क। पुलिस वालों पर ड्यूटी के दौरान हमलों की कहानी तो लगातार समाचारों की सुर्खिया बनती रही है पर वर्तमान दौर में अब घर वालों यानी बेटों और पत्नी द्वारा वर्दीधारियों की पिटाई का मामला भी लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. ऐसी ही एक घटना मोबाइल में कैद हुई जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है.पैसों के लिए सेवानिवृत्त डीएसपी के साथ अर्धनग्न अवस्था में इस घटना को अंजाम दिया गया. ग्रामीणों ने इसे मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.
15 साल से पत्नी और बच्चों से रह रहे है अलग
दरअसल, रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव को उनकी पत्नी और पुत्रों ने रस्सी से बांधा और मारपीट की. एक बेटा उनकी छाती पर बैठ गया, हाथ बांधे, जबकि दूसरे ने पैर बांधे. वे उन्हें जबरन अपने साथ ले जाना चाहते थे. ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद डीएसपी को बंधन से मुक्त किया गया. बताया जा रहा है कि रिटायरमेंट पर मिली लाखों की राशि को लेकर यह विवाद हुआ. प्रतिपाल सिंह 15 साल से पत्नी और बच्चों से अलग रह रहे थे.
पत्नी का दावा वो पागल है
वही रिटायर्ड डीएसपी की पत्नी का दावा है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वे पागल हैं, इसलिए उन्हें साथ ले जाने आए थे. यादव मार्च 2025 में श्योपुर से रिटायर हुए थे. उन्होंने परिजनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
वही घटना के बाबत पिछोर के एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि हाल ही में रिटायर हुए डीएसपी प्रतिपाल सिंह के साथ उनकी पत्नी माया यादव और पुत्रों आकाश व आभास ने मारपीट की. उनके मोबाइल और एटीएम छीन लिए गए. प्रतिपाल सिंह रिटायरमेंट के बाद चंदवानी गांव में रह रहे हैं. जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है.