Bihar excise department: अहिरौलिया में अवैध शराब पर छापेमारी के दौरान हंगामा, उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव – तीन सिपाही घायल
Bihar excise department: अहिरौलिया में अवैध शराब बरामदगी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। तीन सिपाही घायल, फायरिंग की भी सूचना। आरोपी को भीड़ छुड़ा ले गई। पढ़ें पूरी खबर।
Bihar excise department: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसी दौरान पटना से सटे अहिरौलिया गांव में शुक्रवार देर रात बड़ी घटना हो गई, जब अवैध शराब की सूचना पर पहुँची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में तीन सिपाही घायल हो गए और मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।
अवैध शराब बरामद, लेकिन भीड़ ने छुड़ा लिया आरोपी
सूचना मिली थी कि धर्मेंद्र कुमार नामक व्यक्ति के पास एक गोदाम में विदेशी शराब छिपाकर रखी गई है। इस सूचना की पुष्टि के बाद रात में टीम मौके पर पहुँची। गोदाम बंद था, जिसे तोड़कर जांच की गई। अंदर तीन कार्टन मिले, जिनमें करीब 22 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब रखी हुई थी।
टीम ने धर्मेंद्र को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठाया, लेकिन जैसे ही वाहन आगे बढ़ने लगा, गांव में अचानक अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे। पथराव इतना तेज था कि आरोपी को भीड़ छुड़ाकर ले गई और पुलिस को पीछे हटना पड़ा।
फायरिंग को लेकर दोनों तरफ से आरोप
घटना के बाद फायरिंग की खबर भी सामने आई। ग्रामीणों का कहना है कि उत्पाद विभाग की टीम घटना स्थल से भागने के दौरान हवाई फायरिंग कर रही थी।वहीं उत्पाद निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने इस आरोप को उलटते हुए कहा कि फायरिंग ग्रामीणों की ओर से की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि जिस गोदाम से शराब बरामद हुई थी, उसे सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।