BIHAR CRIME - बाप-बेटे मिलकर चला रहे थे मिनी गन फैक्ट्री, दूसरे शहरों में करते थे हथियारों की सप्लाई, पुलिस खंगाल रही है कुंडली

BIHAR CRIME - पुलिस ने दियारे में चल रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस फैक्ट्री को बाप बेटे मिलकर चला रहे थे। इसके साथ तैयार हथियारों को दूसरे शहरों मे सप्लाइ करने का काम भी किया जा रहा था। मामले में दोनों पिता-पुत्र गिरफ्तार हो गए हैं।

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा।- फोटो : अमित कुमार

KHAGARIA -  जिले के मथार दियारा में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। जिसमें एक पिता और पुत्र को खगड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी में प्रभु शर्मा और शंभू शर्मा दोनों पिता पुत्र हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चार जिंदा कारतूस बरामद किया है साथ ही 21 ऐसे सामानों को बरामद किया है जो हथियार बनाने के काम में आते हैं।

आरक्षी अधीक्षक  राकेश कुमार ने बताया कि यह लोग मजदूरी का काम करने के बहाने दियारा में हथियार बनाने का काम करते हैं। साथ ही हथियार की तस्करी करना इनका पेशा है दूसरे शहरों में हथियार बनाकर भेजना इनका मुख्य पेशा है। सदर थाना की पुलिस ने लगातार प्रयास करने के बाद इन लोगों को मौके पर से गिरफ्तार किया।

आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया लगातार छानबीन की जा रही है या खंडाला जा रहा है कि आखिरकार इससे पहले भी इनका क्या आपराधिक इतिहास रहा है इसके बाद जांचोपरांत तर्कसंगत कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट