2 करोड़ के बीमा क्लेम के लिए पिता ने ही बेटे को गाड़ी से कुचलवाया, सनसनीखेज खुलासा

2 करोड़ से अधिक बीमा क्लेम के लिए पिता ने ही साथियों संग रची हत्या की साजिश और कार से कुचलकर बेटे अनिकेत की हत्या करवा दी

2 करोड़ के बीमा क्लेम के लिए पिता ने ही बेटे को गाड़ी से कुचलवाया- फोटो : NEWS 4 NATION

वर्त्तमान दौर में पैसे खातिर दरकते रिश्ते और बहते खून की वारदातें लगातार समाचार की सुर्खिया बन रही है, इसी क्रम में विगत दिनों 28 वर्षीय अनिकेत शर्मा की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। 16 नवंबर की रात अनिकेत का शव कुंदरकी इलाके में हाईवे किनारे मिला था और इसे सड़क दुर्घटना दिखाने की कोशिश की गई थी। पुलिस की गहन जांच में यह सामने आया कि यह एक सोची-समझी हत्या थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अनिकेत की हत्या की साजिश उसके पिता बाबूराम और उनके एक वकील दोस्त ने मिलकर रची थी। भारी बीमा क्लेम की रकम और पारिवारिक विवाद ही अनिकेत की मौत का मुख्य कारण बने।


2 करोड़ से अधिक का बीमा क्लेम बना हत्या का मकसद

पुलिस की जांच में सामने आया कि अनिकेत शर्मा के नाम पर 2 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक का बीमा कवरेज था। बीमा क्लेम की यह भारी रकम ही अनिकेत की हत्या का मुख्य मकसद थी। जांच में पता चला कि पिता बाबूराम ने अपने वकील दोस्त से बात करके बेटे की बीमा पॉलिसी करवाई थी। बीमा की मोटी रकम हड़पने के लालच में पिता और वकील ने मिलकर अनिकेत की हत्या की योजना बनाई, जिसे वे बाद में दुर्घटना साबित करना चाहते थे।


कार से कुचलकर की हत्या, पिता सहित सहयोगी गिरफ्तार

तय योजना के मुताबिक, पिता और वकील ने मिलकर अनिकेत की हत्या कार से कुचलकर कर दी ताकि यह मामला एक सड़क दुर्घटना लगे। हत्या की रात अनिकेत शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। हत्या को छिपाने की कोशिश में, मृतक के पिता बाबूराम ने पुलिस को बेटे की मौत को हादसा बताते हुए एफआईआर दर्ज कराने से भी इनकार कर दिया था। इसके बाद मृतक के चाचा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतक के पिता बाबूराम, उनके वकील दोस्त सहित अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।