पटना में एजी कॉलोनी के अपार्टमेंट में आग, जलते फ्लैट से महिला को किया रेस्क्यू,दमकल की छह गाड़ियों मौजूद

ग्निशमन कर्मियों ने जलते फ्लैट से एक महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर रेस्क्यू भी किया है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

Fire breaks out in Patna- फोटो : news4nation

Bihar News : पटना से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी स्थित एक अपार्टमेंट में मंगलवार को आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 304 में अचानक आग भड़की, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।


सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की लगभग 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और टीम ने तेजी से आग बुझाने का अभियान शुरू किया। अग्निशमन विभाग के कमांडेंट रितेश पांडे ने बताया कि कॉल मिलते ही दमकल की गाड़ियां सिर्फ 5 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गईं और थोड़े ही समय में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।


अग्निशमन कर्मियों ने जलते फ्लैट से एक महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर रेस्क्यू भी किया है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है। सौभाग्य से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है।


अनिल की रिपोर्ट