Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, नए साल में पहली मीटिंग, 'समृद्धि यात्रा' से पहले लेंगे बड़ा फैसला
Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक करेंगे। बैठक में कई अहम एजेंडों को पास किया जा सकता है। सीएम के समृद्धि यात्रा से पहले और नए साल में यह पहली कैबिनेट मीटिंग होगी।
Bihar Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। मालूम हो कि नए साल में यह पहली कैबिनेट की बैठक होगी। वहीं सीएम नीतीश 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर निकलने वाले हैं ऐसे में आज की बैठक में वो यात्रा से पहले अहम फैसला ले सकते हैं। माना जा रहा कि बैठक में कई अहम एजेंडों पर भी मुहर लग सकते हैं।
नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक आज
दरअसल, बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, मंत्रिपरिषद की बैठक आज 13 जनवरी 2026 (मंगलवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे निर्धारित है। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्य के सभी मंत्रियों इस बैठक में शामिल होंगे। इस उच्चस्तरीय बैठक पटना स्थित मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में संपन्न होगी।
सात निश्चय पार्ट 3 पर लगी थी मुहर
ज्ञात हो कि नीतीश कैबिनेट की पिछली बैठक 16 दिसंबर को हुई थी। जिसके बाद नए साल में यह पहली बैठक होने जा रही है। 16 दिसंबर की बैठक में सीएम नीतीश की कैबिनेट ने सात निश्चय-3 के प्रस्ताव पर मुहर लगाया था। इसके तहत सात निश्चय लिया गया है जो नीतीश सरकार अपने इस कार्यकाल में पूरा करेगी।
16 जनवरी से यात्रा पर निकलेंगे सीएम नीतीश
16 जनवरी से सीएम नीतीश समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे। सीएम नीतीश के चार चरणों में अपनी यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 'समृद्धि यात्रा' के पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी 2026 को पश्चिमी चंपारण से करेंगे । इसके बाद वे 17 जनवरी को पूर्वी चंपारण, 19 जनवरी को सीतामढ़ी व शिवहर, 20 जनवरी को गोपालगंज, 21 जनवरी को सिवान, 22 जनवरी को सारण, 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर और अंत में 24 जनवरी को वैशाली जिले का दौरा करेंगे। 26 फरवरी 2026 तक सीएम नीतीश दौरा पर रहेंगे।