Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच धूप ने दी हल्की राहत, आज इन जिलों के लिए कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट, 20 जनवरी से बारिश की उम्मीद
Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच धूप से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं 20 जनवरी से बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। हालांकि धूप निकलने से हल्की राहत मिली है। लेकिन फिलहाल बर्फीली पछुआ हवा के चलते ठंड से पूरी राहत मिलने के आसार नहीं हैं। राज्य के करीब 10 जिलों में तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, मधुबनी सहित 8 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 20 जनवरी के बाद बिहार के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।
8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को राज्य के 8 जिलों में हल्के कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में दृश्यता कम रहने की आशंका है। उत्तरी बिहार में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है, जबकि उत्तर और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में घने कोहरे के छाने की संभावना है। राजधानी पटना में दिनभर धूप निकलने से अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। वहीं आईएमडी के अनुसार, 17 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर 20 और 21 जनवरी को प्रदेश में देखने को मिलेगा। उत्तर बिहार से सटे इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। तेज पछुआ हवाओं के कारण ठंड और बढ़ने के आसार हैं।
कुहासे के बीच कंपकंपाती ठंड
बीते 24 घंटे के दौरान सुबह के समय मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में घना कुहासा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। समस्तीपुर का पूसा 4.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। सोमवार को पटना सहित कई जिलों में सुबह घने कोहरे के बाद दिन में धूप खिली, जिससे कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन शाम होते ही पछुआ हवा के चलते कनकनी बढ़ गई। राज्य के 24 जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। कई इलाकों में तापमान एक अंक में पहुंचने से ठिठुरन बढ़ गई।
अगले 6 दिन धूप, फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह दिनों तक राज्य में धूप निकलने की संभावना है, जिससे धीरे-धीरे कुहासा कम होगा और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, रात और सुबह के समय ठंड का असर बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 20 और 21 जनवरी को बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है। इस दौरान पटना समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। वहीं, 24 जनवरी के बाद पूरे बिहार में मौसम साफ होने और ठंड से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है।