पैसों और सोने खातिर दूसरी पत्नी बनी हैवान, पति को तेल डालकर जिंदा फुक दिया

पैसों के विवाद में पत्नी ने पति पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. पति गंभीर रूप से झुलस गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पैसों और सोने खातिर दूसरी पत्नी बनी हैवान, पति को तेल डालकर जिंदा फुक दिया- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क:एक स्तब्ध कर देने वाली वारदात सामने आई है। यह खौफनाक वारदात गुजरात के कच्छ जिले के भुज के सामत्रा गाँव की है जहाँ पैसों और संपत्ति को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरी पत्नी ने अपने पति पर ज्वलनशील पदार्थ (केरोसिन जैसे तरल) छिड़ककर आग लगा दी। इस जघन्य हमले में बुरी तरह झुलसे पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

विवाद और हत्या की वजह:

एक बुजुर्ग व्यक्ति, जिसके तीन बेटे हैं (दो विदेश में रहते हैं)। पहली पत्नी की मौत के डेढ़ साल बाद उसने दूसरी शादी की थी। आरोपी पत्नी और पति के बीच अक्सर पैसे, भुज में खरीदे गए मकान के भुगतान, और पहली पत्नी के 18 तोले सोने के गहने को लेकर झगड़े होते थे, जिसे दूसरी पत्नी ने छीन लिया था।

 11 अक्टूबर (शनिवार) को शाम 5 बजे, जब पति ने पैसे देने से मना किया, तो गुस्साई पत्नी ने गैराज से ज्वलनशील पदार्थ निकालकर उस पर छिड़का और माचिस जला दी।

पुलिस महिला को दबोचा 

गंभीर रूप से झुलसे पति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रविवार शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या (मर्डर) का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब हत्या के पीछे के पूरे विवाद और कारणों को लेकर आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।