Bihar Crime: आचार संहिता के सातवें दिन पहली बड़ी बरामदगी, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले 20 लाख नकद, पुलिस-इनकम टैक्स सतर्क

Bihar Crime: विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के सातवें दिन पुलिस ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं।

आचार संहिता के सातवें दिन पहली बड़ी बरामदगी- फोटो : reporter

Bihar Crime:  विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के सातवें दिन पुलिस ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। इस बरामदगी से गया जिले  में खलबली मच गई है, जबकि पुलिस और आयकर विभाग दोनों ही सतर्क मोड में आ गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक-01 के नेतृत्व में कोतवाली थाना क्षेत्र के टावर चौक पर शाम के समय वाहनों की सघन जांच चल रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देख घबराते हुए मुड़ने लगे। पुलिस को उनकी हरकत संदिग्ध लगी और तुरंत उन्हें रोक लिया गया।

तलाशी के दौरान पुलिस ने जब बैग खोलकर देखा तो सभी हैरान रह गए अंदर से ₹19 लाख 95 हजार रुपये नगद बरामद हुए। जब पुलिस ने रुपये के स्रोत के बारे में पूछा तो दोनों युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

पकड़े गए युवकों की पहचान धीरज कुमार (पिता विजय कुमार, निवासी पुनावा, थाना वजीरगंज) और शुभम कुमार (पिता सुनील कुमार, निवासी टेकारी, थाना टेकारी, जिला गया) के रूप में हुई है। तत्काल फ्लाइंग स्क्वाड टीम  को मौके पर बुलाया गया, जिसने पूरी रकम की गिनती कर उसे जब्त कर लिया।

पुलिस ने बताया कि चूंकि बरामद रकम दस लाख से अधिक थी, इसलिए इसकी सूचना तुरंत आयकर विभाग को दी गई। अब इनकम टैक्स अधिकारी रुपये के वास्तविक स्रोत और उपयोग की जांच में जुटे हैं।एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि चुनावी माहौल में बिना हिसाब की रकम का प्रवाह रोकने के लिए पुलिस लगातार मुस्तैद है। उन्होंने साफ कहा “चुनाव के दौरान संदिग्ध तरीके से बड़ी रकम ले जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। हर थाना क्षेत्र में नाकेबंदी और जांच तेज कर दी गई है।”

यह बरामदगी आचार संहिता लागू होने के बाद की पहली बड़ी पकड़ मानी जा रही है, जिसने गया शहर में राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों तक चर्चा का माहौल बना दिया है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार