Bihar gold smuggling: कालका मेल से ढाई करोड़ का सोना बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, गयाजी रेल पुलिस की बड़ी कामयाबी

Bihar gold smuggling:हावड़ा–कालका मेल एक्सप्रेस से पुलिस ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से करीब दो किलोग्राम सोना बरामद किया गया है।

कालका मेल से ढाई करोड़ का सोना बरामद- फोटो : reporter

Bihar gold smuggling: गया जंक्शन पर रेल पुलिस को  एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 12311 हावड़ा–कालका मेल एक्सप्रेस से पुलिस ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से करीब दो किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। बरामद सोने की बाजार कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, गया रेल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम स्टेशन पर रूटीन जांच अभियान चला रही थी। उसी दौरान ट्रेन के एक कोच में एक यात्री पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यवहार करने लगा। शक होने पर पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली, तो अंदर से सोने के कई बिस्किट बरामद हुए।

पुलिस ने तत्काल यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कोलकाता से सोना लेकर कानपुर जा रहा था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह तस्करी किसी संगठित गिरोह से जुड़ी है या नहीं।रेल पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों को इस बरामदगी की सूचना दे दी गई है। फिलहाल बरामद सोने को जब्त कर लिया गया है और मामले की गहन जांच चल रही है।

गया रेल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया,“पुलिस नियमित जांच अभियान के तहत ट्रेन में तलाशी ले रही थी। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति के बैग से लगभग 2 किलो सोना बरामद हुआ। आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।”

सूत्रों के अनुसार, बरामद सोने के बिस्किट विदेशी ब्रांड के हो सकते हैं, जिन्हें तस्कर देश के भीतर बेचने की कोशिश कर रहा था। जांच एजेंसियाँ अब यह भी पता लगा रही हैं कि यह सोना बंगाल या उत्तर-पूर्व के रास्ते अवैध रूप से लाया गया तो नहीं।

रेल पुलिस इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में रेल मार्ग से सोने और चांदी की तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। इस बरामदगी के बाद पुलिस ने निगरानी और सघन जांच को और बढ़ाने का निर्णय लिया है।गया जंक्शन पर इस तरह की लगातार कार्रवाई से यह साफ संकेत मिल रहा है कि रेल पुलिस तस्करी, अवैध व्यापार और अपराध पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार