Crime In Begusarai:पत्नी को स्कूल पहुंचाकर लौट रहा था पति, रास्ते में अपराधियों ने मारी गोली, मौत से मचा हड़कंप
Crime In begusarai: बेगूसराय में इन दिनों अपराधियों का तांडव जारी है. लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नागदह में सुबह -सुबह बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी.
Crime In Begusarai: बेगूसराय के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नागदह में एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बाघी गांव निवासी विद्यानंद महतो के रूप में हुई है।
विद्यानंद महतो अपनी पत्नी को नागदह स्थित सरकारी विद्यालय में छोड़कर घर लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें चार गोलियां मार दीं।उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलते हीं लोहिया नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है।
लोहिया नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अपराधियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।हत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों में दहशत का माहौल है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री