मोतिहारी में युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका, वार्ड सदस्य समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोतिहारी में युवक की हत्या कर बदमाशों ने शव नहर में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव के वार्ड सदस्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Miurder In Motihari
शव को नहर में फेंका- फोटो : Reporter

Crime In Motihari: मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के अजगरी गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान विवेक सिंह के रूप में हुई है। आरोप है कि कुछ लोगों ने विवेक सिंह को घर से बुलाकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने विवेक सिंह का शव बरामद किया। मृतक के परिजनों ने गांव के वार्ड सदस्य समेत कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि आरोपियों ने रात में विवेक सिंह को घर से बुलाकर हत्या की और शव को नहर में फेंक दिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें ललित सिंह और प्रिंस सिंह शामिल हैं। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर भेजा गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ पकड़ीदयाल के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया मौके पर मौके पर FSL टीम भेजी गई....हत्या के उद्भेदन के लिए  SDPO पकड़ीदयाल के नेतृत्व में एसआईटी का किया गठन गया है। एसडीपीओ पकड़ीदयाल के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच में जुटी।वही पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए  तीन आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है., हिरासत में लिए गए ललित सिंह और प्रिंस सिंह से पुलिस  पूछताछ में जुटी है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार



Editor's Picks